एक बहुआयामी व्यक्तित्व

हमारे गुरुदेव एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं. अगर वो राजनीति को लोकनीति में बदलने की वकालत करते हैं तो अपने गुरुकुल मानवोत्कर्ष विद्यापीठ में ना जाने कितने बच्चो का भविष्य बनया है, Sinha’s Physics में छात्र-छात्राओं के लिए भौतिकी को सुगम बनाने का कार्य भी करते रहे हैं. एक व्यक्ति जो की पूजा का मतलब बताते हैंपूरा जानना, इनके साथ किसी पूजा में बैठना भी एक दिव्य एवं अलग अध्यात्मिक अनुभव होता है. हरेक बार एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर इन्होने आम जनता में जीवटता का एक सन्देश दिया है. अपने चुनावी अभियानों में इन्होने “लोकतान्त्रिक जागरण” का पुनीत कार्य किया है. इसके साथ साथ अपनी निबंधित संस्था “मान्वोत्कर्ष” का माध्यम से किसानो के लिए बहुत कार्य किये है जिनमे ग्राम सम्मेलनों का आयोजन, मशरूम एवं वर्मीकम्पोस्ट के प्रति किसानो को जागरूक करना, एवं कृषि के नए तकनीकों के परिचय करना मुख्या रहा है. किसानो की भलाई के सिलसिले में इन्होने देश के नामी गिरामी कृषि विश्वविद्यालयों यथा PUSA Samastipur, IARI Delhi, NDRI karnaal, PAU Ludhiana जैसी जगहों पर जाकर ज्ञान का उपार्जन किया है. शिक्षा के क्षेत्र में इन्होने १८ दिसंबर २००७ को गाँधी मैदान पटना में अनशन करवा कर मगध विश्विद्यालय के सत्रों का नियमन एवं परीक्षाफल का सही समय पर प्रकाशन सुनिश्चित करवाया है. इसके अलावा इन्होने भ्रष्टाचार के विरूद्ध बहुत ही सिद्दत से लड़ाई लड़ी है. चाहे वो मशरूम उत्पादन या वर्मीकम्पोस्ट में या बोरवेल में में सब्सिडी का मामला हो, या पाने गांव में बिजली के खम्भे लगवाने का हर जगह इन्होने ये सुनिश्चित किया है की आम जनता को इन कामों के लिए पैसे ना देने पड़ें. इन सबों के अलावा ये एक बहुत ही प्रखर वक्ता रहे हैं. इनके सभाओं में हजारों लोग घंटो तक खड़े होकर इनका वाणी को सुनते रहते हैं.
                                   इसके
अगले पोस्ट में इनके इन कुछ बहुआयामी कार्यों की झांकी दी गयी है. आप जरूर देखें. जो भी व्यक्ति इस समाज में एक अमूल-चूल बदलाव लान चाहता है, एक लोकतान्त्रिक जागरण अभियान का हिस्सा बनना चाहता है वो हमारे गुरुदेव से संपर्क कर सकते है.

Comments